महुआ बीन रही महिला बनी बाघ का शिकार

महुआ बीन रही महिला बनी बाघ का शिकार

मौके पर ही हुई मौत, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर की घटना

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष

मध्यप्रदेश

उमरिया 
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पतौर रेंज मे बुधवार को बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का नाम रानी पति ओमप्रकाश सिंह 27 निवासी ग्राम कोठिया बताया गया है। ग्रामीणो के मुताबिक रानी सिंह सुबह-सुबह अपने गांव से सटे जंगल मे महुआ बीनने गई थी। करीब साढ़े 9 बजे अचानक उसे बाघ ने दबोच लिया। गर्दन मे हुए भीषण प्रहार के कारण कुछ ही मिनट मे महिला का शरीर ठंडा पड़ गया। जिसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया। कल ही रानी सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कई दिनो से सक्रिय है बाघ
बताया जाता है कि पनपथा तथा पतौर रेंज से सटे इन इलाकों मे लंबे समय से कई बाघ सक्रिय हैं। जिसे देखते हुए पार्क प्रबंधन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। इतना ही नहीं कर्मचारी सायकिलों पर मेगाफोन बांध कर मुनादी भी कराई जा रही है। बांधवगढ़ के उप संचालक पीके वर्मा के अनुसार पनपथा कोर की चंसुरा बीट मे एक दिन पहले ही इस बाघ ने किल किया था। ऐसे समय मे उसके आसपास जाना बेहद खतरनाक हो जाता है। वैसे भी महुआ बीनने के लिये बफर क्षेत्र तक जाने की ही अनुमति है। श्री वर्मा ने बताया कि ग्रामीणो को अकेले जंगल मे नहीं जाने का बार-बार आग्रह किया जा रहा है, परंतु वे किसी की भी नहीं सुन रहे हैं। बुधवार को बाघ के हमले का शिकार हुई महिला कोर क्षेत्र मे प्रवेश कर गई थी।

पकड़े जा चुके कई बाघ
बीटीआर के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि कोठिया के पास महिला पर हमला करने वाले बाघ के संबंध मे जानकारी जुटाई जा रही है। सभी परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार आगे कोई कदम उठाया जायेगा। गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनो मे बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा तथा पतौर रेंज से लगे जंगलों के आसपास ग्रामीणों पर बाघों के अलावा तेंदुओं के हमलों की कई घटनायें हुई हैं। विगत दिनो चंसुरा से सटे इलाके मे बाघ ने जोद्धी कोल नामक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। हादसों के बाद लोगों के रोष को देखते हुए इस क्षेत्र से कई बाघों को पकड़ कर इंक्लोजर अथवा अन्य उद्यानो मे भेजा जा चुका है, इसके बाद भी घटनाओं मे कमी नहीं आ रही है।

माधव उद्यान रवाना हुआ एक और बाघ


बांधवगढ़ से एक और नर बाघ गत दिवस शिवपुरी जिले मे बनाये गये माधव राष्ट्रीय उद्यान रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ताला कोर क्षेत्र मे जन्मा 3-4 साल का यह बाघ कुछ समय से पनपथा-खितौली कोर तथा पनपथा बफर के बीच अपनी टेरेटरी स्थापित करने की कोशिश कर रहा था। बुधवार को सुबह 6 बजे पार्क की टीम ने सर्चिग शुरू की। कुछ ही घंटों मे यह पतौर रेंज के बमेरा डेम के पास मिल गया। 11.30 बजे बाघ को टैंक्यूलाईज करने के उपरांत 12.30 बजे विशेष वाहन ने बाघ को लेकर गंतव्य के लिये प्रस्थान किया। बाघ के सांथ संजय टाईगर रिजर्व के चिकित्सक डॉ. अभय सेंगर तथा पतौर रेंजर अर्पित मेराल भी गये हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन मे क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, उप संचालक पीके वर्मा, एसडीओ दिलीप मराठा के अलावा हाथियों, वाहन चालक सहित करीब 30 लोग की टीम सम्मिलित हुई। उल्लेखनीय है कि साल 2023 मे एक बाघिन माधव राष्ट्रीय उद्यान भेजी गई थी। जिसने अभी-अभी वहां तीन शावकों को जन्म दिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *