महुआ बीनने की बात पर कर दिया बड़े भाई का कत्ल
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र मे लोमहर्षक घटना, आरोपी भी घायल
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र मे महुआ बीनने की बात पर दो भाइयों के बीच उपजे विवाद मे एक की जान चली गई। यह लोमहर्षक घटना ग्राम बघवार गांव मे हुई है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को गोपाल सिंह तथा उसके छोटे भाई मे महुआ फूल बीनने को लेकर तूतू-मैमै शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच परसादी ने गुस्से मे आ कर बड़े भाई गोपाल को टंगिया दे मारी, जिससे वह लहुलुहान हो कर जमीन पर गिर गया। वारदात की सूचना पर पहुंची 100 डायल पर घायल गोपाल सिंह को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, परंतु उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इस घटना में परसादी को भी चोटें आई है, जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।