मासूम बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पकडाया
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के इंदवार मे एक आठ साल की मासूम बच्ची के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटों के अंदर धर-दबोचा है। बताया गया है कि रक्षाबंधन के दिन घर के पास डीजे लगा हुआ था, वहीं पर पीडिता अन्य बच्चों के सांथ खेल रही थी। तभी आरोपी उसे उठा कर पास के खेत मे ले गया। जिसकी जानकारी मिलते ही बच्ची का चचेरा भाई राजू कोल मौके पर पहुंचा तो वह जमीन पर थी, जबकि आरोपी भी वहीं खडा था। बच्ची ने परिजनो को अपने सांथ हुए कुकृत्य की जानकारी दी। जिसकी सूचना पर इंदवार थाने मे आरोपी के खिलाफ धारा 65 (2), 118 (1) बीएनएस व 3, 4 पाक्सो एक्ट का अपराध कायम किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने एसडीओपी एवं संबंधित थाना प्रभारी को आरोपी की तत्काल धरपकड एवं विवेचना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस की तत्परता व अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायलय मे पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं एएसपी के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी इंदवार एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान था।