मुलताई से खोज निकाली लापता युवती
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू की पहल पर मिली सफलता
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की नौरोजाबाद पुलिस ने करीब एक मांह पूर्व ग्राम करकेली से लापता एक नाबालिग युवती को बैतूल से खोज निकाला है। बताया गया है कि गत 03 अक्टूबर 2024 को 17 साल की बालिका घर से बिना जानकारी के कहीं चली गई। जिसकी सूचना पर थाना नौरोजाबाद मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। सांथ ही बच्ची की दस्तयाबी पर पांच हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा भी की। पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक की गई पूछताछ तथा जांच के दौरान युवती के मुलताई जिला बैतूल मे होने की खबर मिली। जिस पर तत्काल मुलताई पहुंच कर बच्ची को दस्तयाब कर लिया गया। इस सफल कार्यवाही मे थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेशचंद्र मिश्रा, उनि वेदप्रकाश सिंह, प्रआर राजेश सौंधिया, महिला आरक्षक प्रीति एवं सायबर सेल संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।
परिजनो के सुपुर्द की किशोरी
एक अन्य मामले मे पुलिस ने अनूपपुर जिले से लापता एक किशोरी को सुरक्षित उसके परिजनो को सुपुर्द किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस निरीक्षण के दौरान अमले को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे उक्त युवती मिली थी। पूछताछ मे स्पष्ट जवाब नहीं देने पर पुलिस ने बच्ची से परिजनो का नंबर लेकर उनसे बात की तो पता चला कि वह अनूपपुर जिला अंतर्गत राजेंद्र ग्राम के पास स्थित गांव जरही की निवासी है। जोकि सुबह कालेज जाने के लिये घर से निकली थी पर अभी तक नही लौटी है। पुलिस की सूचना पर परेशान हाल परिवार वालों ने राहत की सांस ली और सुबह नौरोजाबाद आकर अपनी बच्ची को वापस ले गये। इस दौरान उन्होने उमरिया पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यवाही मे थाना नौरोजाबाद के एएसआई संदीप शुक्ला, प्रधान आरक्षक धर्मचंद और आरक्षक संजय गौलिया की सराहनीय भूमिका थी।