मारपीट एवं लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

मारपीट एवं लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा जिले भर मे फरार आरोपियों की धरपकड का अभियान संचालित किया गया है। इसी तारतम्य मे मानपुर पुलिस द्वारा लूट के प्रकरण मे करीब 02 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गत 20 जून 2024 को भगवान सिंह निवासी जनकपुर जिला कोरिया के सांथ गाली-गलौच, मारपीट तथा 3 लाख रूपये लूटने के मामले मे धारा 294, 323, 327, 506, 34, 392 तथा 120 इ का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस वारदात के 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि नरेंद्र प्रसाद पटेल गत दो मांह से फरार था। जिससे पुलिस टीम द्वारा 9 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, सउनि शैलेंद्र सिंह, आनंद केदार, चालक रामसेवक पटेल, प्रआर मिथलेश पटेल, आकाश दास, आरक्षक राजेंद्र साहू एवं साइबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *