मानवाधिकार दिवस पर महाविद्यालय मे विविध आयोजन
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गत दिवस स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आरके झा की अध्यक्षता मे किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। इस अवसर पर सुजल विश्वकर्मा, सूरज, धर्मेंद्र नायक, शांति सिंह, निधि सिंह, महक द्विवेदी, मुक्ता द्विवेदी, सदन परवीन, राहुल पठारी इत्यादि कॉलेज के छात्रों ने मानवाधिकार विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. झा ने भारतीय संविधान मे नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों पर चर्चा की। आयोजन का संचालन कर रहे डॉ. मंसूर अली ने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहनेे तथा कर्तव्यों के अनुसरण हेतु प्रेरित किया। आभार प्रदर्शन डॉ. नरेश शुक्ल द्वारा किया गया। वहीं डॉ. जेपीएस चौहान ने परियोजना कार्य संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी हरलाल अहिरवार, डॉ. अनुपमा द्विवेदी, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. त्रिभुवन गिरि, बालेन्द्र यादव एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
एड्स पर भाषण प्रतियोगिता
महाविद्यालय मे एड्स जागरूकता विषय पर रेड रिबन क्लब के तत्वाधान मे भाषण प्रतियोगिता तथा नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु एक वृहद स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे वैष्णवी सिंह, शाहीन खान, मनताशा बानो, सुजल विश्वकर्मा, सूरज, कुशलेन्द्र बंसल, धर्मेंद्र नायक, उम्मे खदीजा, सदन परवीन, रितिका पटेल, खुशी पालीवाल सहित विद्यार्थियों की उल्लेखनीय भूमिका थी।