मानपुर बीएमओ को किया निलंबित
महिला मरीज की मौत मामले मे संभागीय आयुक्त ने की कार्यवाही
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
संभागीय कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने एक महिला की मौत मामले मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर के बीएमओ डॉ. निशांत सिंह परिहार को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि गत 29 नवंबर को श्रीमती हेमा पटेल नामक महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतका के परिजनो ने बीएमओ निशांत सिंह पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला का शव रख कर देर रात तक प्रदर्शन किया था। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी बीएमओ के विरूद्ध मनमानी तथा अभद्र व्यवहार सहित कई शिकायतें की थी। इस प्रकरण मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के आदेश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मानपुर की अध्यक्षता मे एक समिति का गठन किया गया था। सूत्रों के मुताबिक जांच समिति के प्रतिवेदन मे नागरिकों के आरोपों की पुष्टि हुई। कलेक्टर द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही करते हुए आयुक्त श्रीमती गुप्ता ने डॉ. निशांत सिंह परिहार के विरूद्ध उक्त कार्यवाही की है। निलंबन अवधि मे डॉ. परिहार का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय उमरिया नियत किया गया है। इस दौरान उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।