मानपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी ने की खुदकुशी
अनूपपुर मे दिया घटना को अंजाम, नागरिकों ने जताया दुख
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के मानपुर थाने मे टीआई रहे संतोष कुमार उद्दे ने मंगलवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार ने अनूपपुर मे इस घटना को अंंजाम दिया है। उन्होने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी कोई खबर नहीं मिल सकी है। उल्लेखनीय है कि श्री उद्दे कई दिनो तक जिले मे पदस्थ रहने के बाद मानपुर के थाना प्रभारी बनाये गये थे। यहां से उनका स्थानांतरण अनूपपुर हो गया था। कल ही शासन ने महकमे की एक और तबादला सूची जारी की थी, जिसमे उनका जिला सिवनी ट्रांसफर कर दिया गया था। बेहद मृदुभाषी एवं विनम्र अधिकारी स्व. उद्दे का इस तरह निधन होने से जिले मे शोक व्याप्त है। नागरिकों ने पुण्यात्मा की शांति तथा परिजनो को यह भीषण दुख सहन करने की शक्ति देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।