मैदानी अमले को सक्रिय करें अधिकारी
कलेक्टर ने दिये निर्देश, जिले मे दुरूस्त हो स्वास्थ्य, विद्युत और पेयजल व्यवस्था
दैनिक बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने स्वास्थ्य, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा जल जीवन मिशन के अधिकारियों से भ्रमण तथा मैदानी अमले को सक्रिय व क्रियाशील कर समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम पाली टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
नगरीय क्षेत्रों मे चलायें अभियान
स्वच्छता पखवाडा के तहत नगरीय क्षेत्रों मे चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इसे और अधिक गति देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जल संरक्षण के कार्यो के लिए यह मौसम सबसे उपयुक्त है। जिले के सभी नगरीय निकायों मे महत्वपूर्ण जल संरचनाओं के संरक्षण का कार्य किया जाय। इस कार्य मे स्वयं सेवी संस्थांओं, स्थानीय नागरिकों तथा शासकीय अमले का भी सहयोग लिया जाय।
रंग लाने लगी कलेक्टर की पहल
जिला चिकित्सालय मे आने वाले मरीजों को व्यवस्थित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को दैनिक मानीटरिंग के निर्देश दिये गये हैं। जिनके द्वारा अस्पताल के इंतजामो की निगरानी कर रिपोर्ट दैनिक रूप सौंपी जा रही है। अधिकारी अस्पताल मे साफ-सफाई, भोजन व दवाई वितरण, ओपीडी का संचालन, बिस्तर के चादर, तकियो की सफाई, चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति, अस्पताल मे उपलब्ध यंत्रों के उपयोग आदि के अलावा वहां आने वाले मरीजों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण की पडताल कर रहे हैं। कलेक्टर द्वारा इस संबंध मे की गई कार्यवाही से अस्पताल में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हुई है वहीं व्यवस्था का सुचारू संचालन बेहतर हुआ है।