मड़ीवाह के पास मिला बिरसिंहपुर के युवक का शव
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ क्षेत्र मड़ीवाह मंदिर के पास मिले शव की शिनाख्त प्रवीण पिता सूर्य प्रकाश शुक्ल 38 निवासी बिरसिंहपुर पाली के रूप मे हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक बीते लगभग एक सप्ताह से गायब था। जिसके बाद से परिवारजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को एक अज्ञात लाश मंदिर से करीब 500 मीटर दूर कपिलधारा धारा नामक स्थान पर एक पेड के नीचे होने की सूचना के बाद थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का मुआयना किया। लाश कई दिन पुरानी होने से वह डी कम्पोज हो चुकी थी। जिसकी वजह से युवक की मृत्यु का कोई अनुमान नहीं लग पा रहा था। इसी बीच शव के पास मिले दस्तावेजों की मदद से मृतक की पहचान की गई। पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही प्रवीण की मौत के कारणो का पता चल सकेगा। फिलहाल इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई है।