मुडना नदी के किनारे रखी 12 ट्रक रेत जब्त
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
खनिज विभाग द्वारा जिले के पाली तहसील अंतर्गत ग्राम बलवई स्थित मुडऩा नदी के किनारे भारी मात्रा मे अवैध रेत बरामद की गई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि संभागीय आयुक्त बीएस जामोद व कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन तथा विभागीय उप संचालक के निर्देशानुसार खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी मे लगभग 12 ट्रक रेत जब्त की गई है। जानकारी मिली है कि कुछ बाहरी लोगों ने ग्राम बिजौरी, शहडोल स्थित सोन नदी से लाकर इस रेत भंडारण किया था। जिसे बाबा महाकाल मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर एवं सलूजा स्टोन क्रेशर प्लांट ओदरी को सुपुर्दगी मे सोंपा गया है।