मजिस्ट्रेट की कार से टकरा कर तीन लोगों की मौत

मजिस्ट्रेट की कार से टकरा कर तीन लोगों की मौत

मृतकों मे दो सगे भाई, ब्यौहारी थाना क्षेत्र मे हुआ भीषण हादसा

बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान

मध्यप्रदेश
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात हुए भीषण सडक़ हादसे मे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि रामकरण 55, ईश्वरदीन 62 एवं संतोष सिंह सभी निवासी बड़ी गिरुई बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। जबकि कुछ ही देर मे गंभीर रूप से घायल संतोष सिंह की सासें भी थम गईं। थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के मुताबिक सडक़ हादसे मे मृत रामकरण एवं ईश्ववरदीन पिता दुलारे सगे भाई थे। जो बाइक चालक संतोष सिंह के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हे टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार मे कोई महिला मजिस्ट्रेट सवार थी। सडक़ हादसे की सूचना तत्काल 108 एम्बुलेंस को दी गई, लेकिन वह नहीं पहुंची। जिसके बाद आसपास के रहवासियों और मुसाफिरों की जानकारी पर पुलिस मौके पर आई और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। इस प्रकरण मे आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *