मजदूर दिवस पर पुलिस ने श्रमिकों को दिलाये 4.57 लाख
एसपी श्रीमती निवेदिता नायडू की पहल पर मिला लंबित मेहनताना
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश प्रदेश
उमरिया
अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पुलिस की विशेष पहल पर जिले के कई श्रमिकों को उनकी रूकी हुई मजदूरी का भुगतान कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे ऐसे श्रमिक व कामगारों को चिन्हित करें जिनका मेहनताना संबंधित लोगों द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इन प्रकरणों मे समझाईश या विधिक कार्यवाही कर कामगारों को पैसा दिलाने की कार्यवाही की जाय। इस मुहिम के दौरान जिले की कोतवाली, सिविल लाईन चौकी के 10 प्रकरणों मे 1 लाख 32 हजार 45, मानपुर के 3 प्रकरणो मे 28 हजार 257, चंदिया के 5 प्रकरणो मे 1 लाख 49 हजार, पाली के 5 प्रकरणो मे 64 हजार 530, इंदवार, अमरपुर के 6 प्रकरणो मे 68 हजार तथा नौरोजाबाद के 2 प्रकरणो मे 16 हजार समेत कुल 31 प्रकरणो मे श्रमिकों को 4 लाख 57 हजार 832 रूपये का भुगतान कराया गया है।