मांगी मुल्क के खुशहाली की दुआ
जिले भर मे धूमधाम से मनाई गई बकरीद, ईदगाहों मे हुई नमाज
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
ईद उल अजहा पर्व जिले भर मे शांति और सौहार्द के सांथ मनाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह मे नमाज अदा कर मुल्क की बेहतरी, तरक्की और खुशहाली की दुआ की गई। नमाज के बाद नागरिकों ने एक दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी। धार्मिक सद्भाव के प्रतीक ईदुल अजहा के मुबारक मौके पर जिले मे सुरक्षा के माकूल इंतजाम किये गये थे। ईदगाह मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम, तहसीलदार सतीश सोनी, सीएमओ उमरिया किशन सिंह ठाकुर, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा, यातायात प्रभारी डीके तिवारी, चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप गुप्ता के अलावा नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी बकरीद की बधाई देने ईदगाह पहुंचे। ईद उल अजहा का त्यौहार चंदिया, नौरोजाबाद, पाली, मानपुर, अमरपुर आदि क्षेत्रों मे भी धूमधाम से मनाया गया।