मुकुंदपुर भेजा गया बुजुर्ग बाघ

मुकुंदपुर भेजा गया बुजुर्ग बाघ

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के ग्राम रोहनिया से किया गया रेस्क्यू

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के धमोखर परिक्षेत्र मे पिछले कई दिनो से भटक रहे बाघ को मुकुंदपुर भेज दिया गया है। इस बाघ की आयु करीब 14 वर्ष है, जो कि घायल अवस्था मे था। पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि टी-63, बनबेही नर के नाम से विख्यात यह बाघ काफी उम्रदराज है। जो किसी अन्य बाघ के हमले मे घायल हो गया था। उसके दांत घिस गये थे तथा पीठ व नाक आदि पर चोट के निशान थे। टी-63 ग्राम रोहनिया और आसपास के इलाके मे लगातार पालतू पशुओं को अपना निशाना बना रहा था। बीते दो दिनो मे उसने पांच बछडों तथा एक गाय का शिकार किया। इसे देखते हुए बाघ पर सतत निगरानी के सांथ ही लोगों को समझाईश भी दी जा रही थी। सोमवार यह बाघ एक ग्रामीण के घर मे घुस गया, जिसे हाथियों की मदद से खदेड़ा गया। बाघ की हालत को देखते हुए अंतत: उसका रेस्क्यू करने का निर्णय लेना पड़ा। अभियान संपन्न होने के बाद बनबेही नर को शाम करीब 6.30 बजे विशेष वाहन द्वारा मुकुंदपुर भेजा गया। उप संचालक श्री वर्मा के मुताबिक रात करीब 12 बजे बाघ सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *