भव्यता के सांथ मनाई जायेगी सेन जयंती
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
देश के महान संत सेन जी महाराज का जन्मोत्सव इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमे शामिल होने मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के श्रद्धालु पहुचेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाज के संभागीय अध्यक्ष शिवरतन सेन ने बताया कि यह कार्यक्रम दो दिन तक आयोजित होगा। पहले दिन 24 अप्रेल को जिला मुख्यालय मे भव्य चल समारोह निकाला जायेगा। जबकि 25 अप्रेल को सेन जयंती परंपरागत तरीके से ताला मे मनाई जायेगी। इस दौरान उनकी पूजा-अर्चना के सांथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे। दो दिवसीय सेन जयंती समारोह व्यवस्थित तथा भव्य रूप से संपन्न कराने के संबंध मे विचार-विमर्श हेतु शुक्रवार को सेन समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमे लखन सेन, शिवरतन सेन, गजेन्द्र सेन, सुग्रीव सेन, अरूण सेन, सुदामा सेन, राज श्रीवास, अमित सराठे, चंदन श्रीवास, अरविन्द सेन, अभिनाश सेन, पवन सेन, रोशन सेन, ऋ षभ सेन सहित बड़ी संख्या मे सामाजिक नागरिक एवं युवा उपस्थित थे।

