भालू से हुई भगवानदीन की भिड़ंत
हौंसलों ने बचाई ग्रामीण की जान, अस्पताल मे चल रहा इलाज
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर
कहते हैं यदि हौंसला और जुनून हो तो मौत को भी मात दी जा सकती है। इस कहावत को भगवानदीन ने चरितार्थ कर दिखाया है। जिसकी गत दिवस जंगल मे एक भालू से भिड़़ंत हो गई थी। बताया जाता है कि बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटे ग्राम नरवार निवासी भगवानदीन बैगा 32 रविवार को अपने घर से थोड़ी ही दूर जंगल मे लकड़ी बीनने गया था, इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। युवक ने भी अचानक आई मुसीबत से मुकाबला करने की ठान ली। उसने भालू के पंजों को कस कर पकड़ लिया। इतना ही नहीं वह खुद को बचाने के सांथ उस पर हमले भी करता रहा। थोड़ी देर मे दोनो पस्त हो कर गिर गये, तभी भालू उसे छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। हलांकि इस दौरान भगवानदीन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और ग्रामीण को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है।