भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रहा सीएम राईज भवन

भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रहा सीएम राईज भवन

शासन की राशि पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की वकृदृष्टि, दी घटिया निर्माण की छूट

बाधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। बेहतर शिक्षा के जरिये बच्चों का भविष्य संवारने की महात्वाकांक्षी सोच के सांथ शासन द्वारा लगातार नकेवल इस क्षेत्र मे नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं, बल्कि दिल खोल कर राशि का आवंटन भी किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि छात्र-छात्राओं के सपनो को पंख देने उन्हे उच्च संस्थाओं के लिये तैयार किया जाना जरूरी है। इसे साकार करने के लिये ही प्रदेश मे सीएम राईज योजना लागू की गई है, परंतु अधिकारियों का भ्रष्टाचार और धांधलीबाजी इन प्रयासों को अंजाम तक पहुंचने ही नहीं दे रही। इसका जीता-जागता उदाहरण जिले के मानपुर मे बीते लगभग पांच साल से बन रहा सीएम राइज भवन है। जानकारी के मुताबिक जिसकी आधारशिला राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान करीब 5 वर्ष पूर्व रखी थी। बताया जाता है कि नगर के वार्ड नंबर 6 मे करीब 22 करोड रूपये की लागत से बन रहा यह भवन लेटलतीफी और घटिया निर्माण के कारण चर्चाओं मे है।

कौन होगा दुर्घटना का जिम्मेवार
सूत्रों के अनुसार इस भवन को लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा बनवाया जा रहा है। जिसमे निर्धारित मापदण्डों को ताक मे रख कर बेहद घटिया रेत और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा जंग लगी रेण्डम सरिया से कॉलम और पिलर खडे किये गये हैं। जानकारों का मानना है कि इतने बडे निर्माण मे हो रहे भयंकर फर्जीवाडे के कारण स्कूल भवन बुरी तरह कमजोर हो जायेगा। सवाल उठता है कि जिस इमारत के नीचे आने वाले समय मे सैकडों बच्चों और संस्था के पदाधिकारियों को रहना है, उसके निर्माण मे इतनी लापरवाही को देख कर भी जिम्मेदार क्यों मौन हैं, और यदि भविष्य मे कोई दुर्घटना घटती है, तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी बताती है कि इस पूरे गडबडझाले मे वे भी सीधे तौर पर शामिल हैं।

गर्राते हैं गुप्ता जी      
बताया गया है कि मानपुर मे सीएम राईज स्कूल के भवन का निर्माण पीआईयू विभाग के एसडीओ पंकज गुप्ता की देख रेख मे हो रहा है। जिनके द्वारा खुलेआम ठेकेदार से मिल कर घटिया निर्माण के जरिये लाखों रूपये की बंदरबांट की जा रही है। भ्रष्टाचार का हिस्सा जिले मे बैठे महकमे मे बडके अधिकारी तक पहुंचने के कारण ही वे भी श्री गुप्ता की धांधली से लेकर कार्य मे हो रही लेटलतीफी और गुणवत्ताहीन सामग्री के इस्तेमाल पर मुंह बंद किये हुए हैं। इतना ही नहीं जब स्थानीय नागरिक अथवा मीडिया के लोग इस संबंध मे पंकज गुप्ता कोई चर्चा करने की कोशिश करते हैं, तो वे गर्राना शुरू  कर देते हैं।

रहवासियों से गाली-गलौज
अधिकारियों की शह पर बौराये पीआईयू विभाग के एसडीओ पंकज गुप्ता के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होने बिल्डिंग के आसपास रहने वाले लोगों का रास्ता तक बंद कर दिया है। सीएम राईज स्कूल भवन के बगल मे निवासरत खुशबू पति लाला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अव्यवस्थित कार्यप्रक्रिया के चलते उनके आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया है। करीब चार दिन पहले एसडीओ पंकज गुप्ता व ठेकेदार राघवेंद्र सिंह से जब रास्ता बंद होने की बात कही गई तो वे नाराज हो गये। इतना ही नहीं ठेकेदार तथा एसडीओ ने गाली गलौज करते हुए महिला का पीएम आवास गिरवा देने की धमकी दी तथा उनके लेबरों से मारपीट की गई। जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा 100 नंबर पर करने के बाद वे दोनो वहां से चले गये।

कराई जायेगी जांच
मानपुर मे निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवन मे अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के शिकायतों की जांच उपरांत गडबडी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी तथा ठेकेदार के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।
दिलीप सिंह टेकाम
कार्यपालन यंत्री
लोक निर्माण विभाग (पीआईयू)
उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *