भारत बंद के तहत ओबीसी महासभा ने निकाली रैली
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। क्रीमी लेयर आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के विरोध मे आयोजित भारत बंद के तहत बुधवार को ओबीसी महासभा, भीम आर्मी तथा अन्य दलों द्वारा नगर मे एक रैली निकाली गई। बालक दास पटेल के नेतृत्व मे आयोजित इस प्रदर्शन मे ज्ञान प्रकाश पटेल लखन साहू मुकेश पटेल सहित भारी संख्या में ओबीसी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। गौरतलब है कि देश के विभिन्न संगठनों ने इस मुदृदे पर बुधवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया था। इसी कड़ी मे संगठनो ने मानपुर मे भी अपना विरोध दर्ज कराया। हलांकि जिले मे कहीं पर भी इस बंद का असर दिखाई नहीं दिया। सभी स्थानो पर व्यापारिक गतिविधियां सामान्य दिनो की तरह जारी रहीं। भारत बंद के आहवान को देखते हुए जिले मे सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामात किये गये थे। इस दौरान कोई हंगामा नहीं होने से जिला व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।