भोपाल जाकर पकडा दुष्कर्म का मुख्य आरोपी
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के सांथ गैंगरेप मामले मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
महिला संबंधी मामलों मे गंभीरता एवं संवेदनशीलता बरतने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा दिये जा रहे निर्देशों के परिणाम स्वरूप जिले मे बदमाश तत्वों तथा आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी तारतम्य मे थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत 13 साल की नाबालिग किशोरी के सांथ दुष्कर्म करने के एक मामले मे पुलिस ने आरोपी को भोपाल जाकर दबोचा है। गौरतलब है कि पीडि़ता द्वारा गत 9 अक्टूबर को दी गई सूचना पर तत्काल 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 70 (2),137 (2), 87 बीएनएस एवं 5जी/6 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नायडे द्वारा प्रकरण के हर पहलू की समीक्षा करते हुये शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। सांथ ही इस कार्य के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह एवं एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन मे एक विशेष टीम गठित की गई, जिसके द्वारा तत्काल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, परंतु इस वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी फरार था। जो कि निरंतर गिरफ्तारी से बचने के लिये छिपता फिर रहा था। इसी बीच मुखबिर से मिली महत्वपूर्ण जानकारी तथा अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस भोपाल पहुंच गई, जहां अशोका गार्डन नामक स्थान से मुख्य आरोपी अभिषेक कुशवाहा 19 निवासी ग्राम कुआं जिला कटनी को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल हुई। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले, मानपुर पुलिस टीम एवं सायबर सेल की सराहनीय भूमिका थी।