भाजपा के नंबर पर मिस्ड कॉल कर दर्ज करें सुझाव
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
भाजपा द्वारा अपने संगठन की नीति, कार्यप्रक्रिया तथा सरकार द्वारा देश मे लागू योजनाओं के संबंध मे जनता का फीडबैक लेने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये पार्टी ने एक नंबर जारी कर लोगों से सुझाव आमंत्रित किये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि भाजपा ने देश को एक विकास को समर्पित तथा सर्वहारा वर्ग की सरकार दी है। जिसने जनता के हित मे अनेक कल्याणकारी कार्य किये हैं। पार्टी चाहती है कि आम नागरिक इसके संबंध मे अपनी राय दें। इसके लिये 9090902024 नंबर जारी किया गया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस पर मिस्ड कॉल देते ही एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा, इसी पर अपने सुझाव दर्ज करें। इसी प्रक्रिया मे प्राप्त सभी सुझावों को भाजपा अपने एजेण्डे मे शामिल करेगी। भाजपा अध्यक्ष ने जिलेवासियों से उपरोक्त नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने बहुमूल्य सुझाव दर्ज करने का आग्रह किया है।