भाजपा के जनप्रतिनिधि रोकें अबोध बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनायें
महिलाओं के सांथ दुराचार के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा क्षेत्रीय सांसद और विधायकों के नाम का ज्ञापन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर मासूम बच्चियों और महिलाओं के सांथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने मे असफल रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा के सांसद तथा विधायकों से इस संबंध मे पहल करने की मांग की है। इस मुद्दे पर सोमवार को पार्टी द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद तथा जिले के विधायकों के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे कहा गया है कि राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल मे अबोध बालिकाओं जिनमें एक वर्ष से लेकर 10 वर्ष तथा 70-75 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलायें भी शामिल हैं, के साथ बलात्कार की घटनाएं निरंतर हो रही है। जिससे उनका जीवन संकट मे पड़ गया है। महिला अत्याचार मे प्रदेश देश मे नंबर एक पर पहुंच गया है, जिससे मध्यप्रदेश वासियों का सिर शर्म से झुक गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि बीते पौने तीन साल मे करीब एक हजार बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है। बलात्कार एवं गैंगरैप की वारदातों के कारण छोटी-छोटी बच्चियों और छात्राओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले दिनो ग्वालियर, अनूपपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, रायसेन, दतिया, रीवा, हरदा, नर्मदापुरम, मुरैना आदि स्थानों पर बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ दुराचार व हत्याओं की कई घटनाएं हुई हैं। इससे साफ है कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था तथा राज्य की बेटियों, बहनो और माताओं को सुरक्षा देने मे विफल साबित हुई है।
ज्ञापन मे क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधिओं से मांग की गई है कि वे प्रदेश की अबोध बालिकाओं, छात्राओं व महिलाओं के साथ बलात्कार व उनकी हत्याओं के मामलों मे अपने स्तर पर कड़े एवं प्रभावी कदम उठायें तथा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर पूरी ताकत के साथ दबाव बनायें ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि बच्चियों के साथ हो रहे दुराचार की रोकथाम के लिये सोशल मीडिया पर संदेश भी प्रसारित करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, धु्रव सिंह, रघुनाथ सोनी, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, सेवादल अध्यक्ष संतोश सिंह, सुजान अग्रवाल, मोहन साहू, मयंक प्रताप सिंह, राजीव सिंह बघेल, शंकुतला धुर्वे, निरंजन प्रताप सिंह, सतवंत सिंह, पार्षद रामायणवती कोल, अवधेश राय, नासिर अंसारी, मो. आजाद, मुकेश प्रताप सिंह, उमेश कोल, शेख शाहरूख, सत्यदेव शर्मा, रेखा सिंह, सरिता सोनी, सेामचंद वर्मा, किशोर सिंह, मो. सजिद समेत बडी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने मानपुर मे सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश मे महिलाओं और बच्चियों के सांथ हो रहे दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाओं के विरोध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा गत दिवस अनुविभागीय कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह, वरिष्ठ नेता अरविंद चतुर्वेदी, उमाशंकर पटेल, ज्ञानप्रकाश पटेल, रामगोपाल दहिया, सुश्री रोशनी सिंह, कुशलेंद्र तिवारी, सुनील तिवारी, मंडलम अध्यक्ष संतोष सिंह, भोला पटेल, संजू द्विवेदी, सलीम खान, चंद्रदेव वर्मा, रवि सेन, विजय गौतम, डब्बू कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।