भाजपा कार्यकताओं की मेहनत से दोहरायेंगे इतिहास:हितानंद
बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी के राज्य संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बुधवार को जिला कार्यालय मे पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी की बैठक ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर 370 से अधिक मतों की लीड दिलाते हुए भाजपा के वोट शेयर मे 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करायें। उन्होने जिले के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से यहां लगातार भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलता रहा है। इस बार भी यही इतिहास दोहराया जायेगा।