भगवान सागरेश्वरनाथ की निकली सवारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
सावन के चौथे समावार को भी जिले मे श्रद्धा का सैलाब उमडा। इस मौके पर मडीवाह, सागरेश्वर धाम सहित विभिन्न शिवालयों मे विशेष-पूजा अर्चना के सांथ ही विशाल भण्डारे हुए, जिनमे हजारों की तादाद मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नगर मे बिराजे भगवान सागरेश्वर नाथ जी की भव्य सवारी निकाली गई। जिसमें भारी संख्या मे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सगरा मंदिर से निकली भूतभावन की सवारी स्टेशन चौक, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ, गांधी चौक, रणविजय चौक, सामुदायिक भवन होते हुए पुनः सगरा मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह महादेव की शाही सवारी का स्वागत व आरती की गई।