भाईचारे के सांथ मनायें मोहर्रम का पर्व
शांति समिति ने की नागरिकों से अपील, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता मे गत दिवस जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर सभागार मे संपन्न हुई। बैठक मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिह महोबिया, पूर्व विधायक अजय सिह , शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिह , राजेश शर्मा, मेंहदी हसन, पुष्पराज सिह , मुमताज अली, राकेश प्रताप सिह , मो. इदरीश खान, असफर अली राही, कीॢत कुमार सोनी, यश सिह, अब्दुल सलीम, एरास खान, अली अहमद, शेर मोहम्मद, सीएमएचओ डॉ. एसबी चौधरी, थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा, जिला होमगार्ड कमांडेंट सीएस उर्वेती, एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिह , राकेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिह, रोहित सिह बघेल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि जिले मे सभी पर्व भाईचारे के साथ मनाने की परंपरा रही है। उसे इस बार भी अक्षुण्य रखें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि जिस मार्ग से बाबा हुजुर की सवारी निकलनी है, वहां की साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था एवं मार्ग के मरम्मतीकरण का कार्य करायें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मोहर्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने मोहर्रम की एक से लेकर 10 तारीख तक आयोजित कार्यक्रमो की जानकारी लेते हुए कहा कि सवारी के दौरान जिन मार्गो का रूट बदलना है, उनकी जानकारी पहले से उपलब्ध करायें। इस मौके पर इमामबाडा कमेटी के सदस्य एरास खान ने त्यौहार के दौरान होने वाले कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी।