बेहतर रहा गजेन्द्र द्विवेदी का कार्यकाल

बेहतर रहा गजेन्द्र द्विवेदी का कार्यकाल

सहायक संचालक जनसंपर्क को दी गई विदाई, मिली प्रशंसा और सराहना

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया   
जिले से शहडोल स्थानांतरित हुए सहायक संचालक जनसंपर्क गजेन्द्र द्विवेदी को गत दिवस जिला प्रशासन तथा पत्रकारों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर जिला प्रेस क्लब मे आयोजित कार्यक्रम मे नवागत सहायक जनसंपर्क अधिकारी अरूणेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि सहायक संचालक जनसंपर्क गजेन्द्र द्विवेदी ने प्रदेश सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं को जनता तक पहुंचाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। जिले मे वीआईपी कार्यक्रमो के दौरान उन्होने पत्रकारों के साथ सामंजस्य बना कर कार्य किया, उसी का नतीजा था कि सभी आयोजन बेहतर तरीके से संपन्न हुए। साथ ही विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का बेहतर प्रचार प्रसार होने से जिले के 6 मतदान केन्द्रों मे शत प्रतिशत मतदान की उपलब्धि हांसिल हुई।

सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी: सीईओ
अपने उद्बोधन मे सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि सहायक जनसंपर्क संचालक गजेन्द्र द्विवेदी ने प्रशासन के साथ-साथ पत्रकारों से भी तालमेल बैठाते हुए प्रशासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सेतु की तरह कार्य किया। अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि श्री द्विवेदी सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी हैं, जो उनके कार्यप्रक्रिया को प्रभावशाली बनाती है। उन्होने स्थानांतरित अधिकारी गजेन्द्र द्विवेदी के स्वस्थ्य और सफल जीवन की कामना की।

सभी वर्गो का मिला सहयोग: द्विवेदी
अपने कार्यकाल के संस्मरण को याद करते हुए सहायक संचालक जनसंपर्क गजेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि उन्हे जिले मे 6 वर्षो तक कार्य करने का मौका मिला। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे जो भी कार्य सौंपा गया, उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं लगन के साथ संपादित किया गया। इसमे जिले के पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा।

जन-जन तक पहुंचायें योजनायें: अरूणेन्द्र सिंह
नवागत सहायक जनसंपर्क अधिकारी अरूणेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों के साथ मिलकर प्रशासन की योजनाओं, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता मे है। कार्यक्रम को एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टीआर नाग, सुशील मिश्रा, पत्रकार संतोष द्विेवेदी, संतोष गुप्ता, राजेश शर्मा, मेंहदी हसन, नरेंद्र देव बगडिया, अरूण त्रिपाठी, कौशल विश्वकर्मा, एजाज खान, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, हीरा सिंह, शनि यादव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर उप रजिस्टार आशीष श्रीवास्तव, संदीप त्रिपाठी सहित अन्य पत्रकारगण थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *