बस से दबोचे गये गांजे के तस्कर
जिले की पाली पुलिस ने पकडा नशे का सामान, जेल भेजे गये दोनो आरोपी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से एसपी श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा दिये गये विशेष दिशा-निर्देशों के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे गत दिवस बस मे गांजे की खेप ले जा रहे 2 आरोपियों को पाली पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर फॉरेस्ट डिपो के पास बस को रुकवाया गया। जांच के दौरान सामान की तालाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 943 ग्राम 29000 रुपए कीमती गांजा मिला। इस मामले मे धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा 35 निवासी ग्राम सगरौन एवं रामप्रसाद विश्वकर्मा पिता स्व. हलकुआ विश्वकर्मा 70 निवासी ग्राम संकौर जिला दमोह मप्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही मे निरीक्षक एमएल मरावी, उपनिरीक्षक भूपेंद्र पंत, सउनि ताराचंद बघेल, पुष्पराज सिंह, मो. जसन, योगेश्वर, अनिल पटेल, चंद्रशेखर यादव, आरक्षक प्रमोद जाटव एवं आरक्षक चालक रेवा शंकर की सराहनीय भूमिका थी।
जमानत पर छूटा आरोपी फिर हुआ अंदर
इसी तरह जमानत पर रिहा होकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले प्रशांत सिंह निवासी बड़ेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व मे कारित अपराध मे मिली सजा काट रहा प्रशांत करीब 20 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। बताया जाता है कि आरोपी ने 09 सितंबर एवं 28 सितंबर को सूर्या तिवारी एवं महाकाल लिकर्स कंपनी के लालपुर स्थित कार्यालय के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। जिस पर उनके विरूद्ध धारा 296, 115 (2), 351 (3), 119(1) एवं धारा 296, 115(1), 351(3) का अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की धर-पकड मे जुटी हुई थी। काफी कोशिशों के बाद अंतत: आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इसी के सांथ आरोपी के भाई प्रतीक सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा, सिविल लाईन चौकी प्रभारी बृजकिशोर गर्ग, उनि अल्का पटेल, सत्यदेव यादव, सउनि पीयूष गौतम, प्रभाकर सिंह, सुभाष यादव, बाबूलाल, प्रआर दिलीप गुप्ता, आदर्श, शिशिर, प्रआर प्रकाश, सतेन्द्र, जयप्रकश, राजेन्द्र, नीलेश, भूपेन्द्र, सैयद मैराज,कृष्णा कापसे की सराहनीय भूमिका थी।
रीवा से गिरफ्तार हुआ वारंटी
जिले की मानपुर पुलिस ने स्थाई वांरटी अनिल मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 10 को रीवा से पकड़ कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक मोहित सिंह चौहान, विकास मिश्रा तथा आरक्षक राजेंद्र साहू आदि की सराहनीय भूमिका थी। इसके अलावा ताला चौकी पुलिस ने पांच माह पूर्व कराये गये कार्य की मजदूरी न देने की शिकायत पर समझाईस देकर, आवेदको की 05 माह से लंबित 80 हजार 450 रूपये मजदूरी दिलाई गई। जिस पर आवेदक ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।