बस की चपेट मे आकर युवक की मौत
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
मध्यप्रदेश
उमरिया
चंदिया। नगर के फौजी चौराहे के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना प्रभारी भानु प्रताप ने बताया है कि मृतक कुछ दिनो से शहर मे यहां-वहां भटक रहा था। आसपास के लोगों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जो कि एक यात्री बस की चपेट मे आ गया। इस घटना मे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से शव को चंदिया हॉस्पिटल की मर्चुरी मे रखवाया गया है। टीआई श्री सिंह ने लोगों से इस संबंध कोई जानकारी मिलने पर मोबाईल नंबर 9826618979 पर सूचित करने की अपील की है।