बल्हौंड मे मनाई जायेगी परशुराम जयंती

बल्हौंड मे मनाई जायेगी परशुराम जयंती

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया

मानपुर। भगवान परशुराम जी का प्रकट्य दिवस तहसील क्षेत्र के ग्राम बल्हौड मे मनाया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के सदस्य ओपी द्विवेदी ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस बार भी श्री हरि के छठवें अवतार भगवान परशुराम का अवतरण उत्सव भव्यतापूर्ण तरीके से मनाया जायेगा। इस अवसर पर जीवनदायनी पुण्य सलिला सोन नदी के पावन तट पर बसे ग्राम बल्हौंड मे विशेष आयोजन होंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हेतु एक आवश्यक बैठक गत दिवस नगर के श्री राम जानकी मंदिर आयोजित की गई। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमर राम शुक्ला (बली महराज), पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, अंबिका प्रसाद पयासी, श्रवण द्विवेदी, अरुण कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, लखन लाल त्रिपाठी, रामजी पयासी, रामप्रकाश तिवारी, रामप्रकाश गौतम, आलोक शिव चतुर्वेदी, विजय गौतम, उदय नारायण तिवारी, नरेंद्र पयासी, मुनींद्र पांडे, रामाधार चतुर्वेदी, जैनेंद्र द्विवेदी, दीनज शुक्ल, ददन राम शुक्ला, दीप नारायण शुक्ला, सीताराम द्विवेदी, पुरुषोत्तम उपाध्याय, अशोक द्विवेदी, राजेंद्र चतुर्वेदी, रोहित द्विवेदी, परशुराम द्विवेदी, जनार्दन चतुर्वेदी, राघुवेश द्विवेदी आदि बडी संख्या मे स्थानीय और क्षेत्रीय विप्र समाज के नागरिक उपस्थित थे। आयोजक मंडल ने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर भगवान परशुराम जी की विशेष पूजा-अर्चना के सांथ ही भव्य शोभा यात्रा और दिव्य झांकी निकाली जाएगी। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। आयोजन समिति ने जिले के समस्त विप्रजनों से कार्यक्रम मे सहभागी बन इसे भव्यता प्रदान करने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *