बल्हौंड मे तीन लाख की लूट के दोनो आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की मानपुर पुलिस ने तीन लाख रूपये लूट के दो आरापियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गत 15 जून 2024 को भगवानदीन सिंह 40 निवासी ग्राम जैती स्कूल पारा मोहल्ला जनकपुर जिला कोरिया छग अपने साथी अशोक सिंह एवं जितेन्द्र पटेल के साथ अपने बुलेरो बाहन से सतना गाडी लेने निकले थे। रात करीब 09 बजे शहडोल मे उन्होने कहीं विश्राम करने का विचार किया। इसी बीच जितेन्द्र पटेल ने उन्हे मानपुर के बल्हौड़ मे रहने वाली बुआ के यहां रात गुजारने की सलाह दी तथा अपने दोस्त प्रदीप पटेल द्वारा रूकने-खाने की व्यवस्था करने की बात कही। बल्हौड़ मे प्रदीप पटेल बुलेरो वाहन मे आकर बैठ गया, थोडी ही देर मे उसके कुछ दोस्त भी आ गये। तभी प्रदीप अपने दोस्तो के साथ फरियादियों से दारू के लिये पैसे मांगने लगा। मना करने पर आरोपी गाली गलौज और विवाद करते हुए भगवानदीन से तीन लाख रूपये छीन कर भाग गये। घटना की सूचना पर मानपुर थाना मे आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 327, 306, 34, 392 अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू तथा एएसपी प्रतिपाल सिंह ने थाना प्रभारी मानपुर को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं लूटी गई रकम बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अनुविभागीय अधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह की देखरेख मे कार्यवाही शुरू की गई। मानपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात के मुख्य आरोपी प्रदीप पटेल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। 14 जुलाई को इस मामले के फरार आरोपी अभिषेक पटेल 22 निवासी टिकुरी टोला मानपुर को भी धरदबोचा गया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं एसडीओपी के निर्देशन मे की गई इस कार्यवाही मे थाना मानपुर के उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, अभिलाष सिंह, सउनि शैलेन्द्र सिंह, धनेन्द्र सिंह, आनंद केदार, प्रधान आरक्षक मिथिलेश पटेल, आकाश दास, विकाश मिश्रा, आरक्षक सुरेन्द्र शुक्ला एवं सउनि चालक रामसेवक पटेल की सराहनीय भूमिका थी।