बारिश से उपजे हालात का जायजा लेने निकले कलेक्टर

बारिश से उपजे हालात का जायजा लेने निकले कलेक्टर

ब्यौहारी मार्ग की क्षतिग्रस्त पुलिस का किया निरीक्षण, दिये अधिकारियों के निर्देश

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
बारिश से लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने गत दिवस जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होने वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त मानपुर-ब्यौहारी मार्ग की पुलिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बड़े वाहन चालकों से कहा कि वे पुल पर आवागमन न करें। किसी अनहोनी को रोकने के लिये मौके पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था करवाई गई है। हालात को देखते हुए कलेक्टर श्री जैन कन्ट्रोल रूप से सतत संपर्क रख कर राहत टीम के अधिकारियों को रवाना कर नागरिकों के लिये सुरक्षा की व्यवस्था करा रहे हैं। सडकों पर गिरे पेड़ों को हटाने के सांथ ही उन पुल-पुलियों, जहां कटाव हो गया है, वहां आवागमन रोककर मरम्मत कराई जा रही है। जिले के विभिन्न स्थानो मे जल संसाधन विभाग की टीम तथा उपयंत्रियो को तैनात किया गया है। सांथ ही जल स्तर की मानीटरिंग कराई जा रही है।

नागरिकों से सवाधानी बरतने की अपील
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बारिश को देखते हुए नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होने कहा कि एक ही दिन मे 100 मिमी बारिश होने से नदी, नाले उफान पर है। कई जगह पुल, पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। कहीं जल भराव तो कहीं पेड़ सडकों पर गिर गये हैं। ऐसी स्थिति मे आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। तेज धार या ऊपर पानी होने पर पुल पार नहीं करें और हालत सामान्य होने का इंतजार करें। कलेक्टर ने बताया कि तेज बारिश के कारण कुछ जलाशयों के गेट खोलने पड़ रहें हैं, ऐसी स्थिति मे जानकारी रखते हुए प्रशासन द्वारा जन-धन की हानि बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों मे सहयोगी बने। बाढ या पानी बढने की सूचना संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीईओ जनपद पंचायत, कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक सहित कंट्रोल रूम को अवश्य दें तथा व्यवस्था का इतंजार करें।

कलेक्टर की तत्परता से बची घायलों की जान
दिन भर क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की तत्परता के कारण दुर्घटना मे घायल लोगों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक उमरिया से ताला मार्ग पर शाम को दो मोटरसाईकिलों के बीच भीषण भिड़त हो गई। जिसमे कुबेर पिता बाबादीन सिंह 43 तथा खुशीराम उर्फ  शैलेश्वर पिता गजराज सिंह 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम अकमनिया, उचेहरा तथा भूपति पिता संतोष सिंह 27 निवासी अमहा गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमे से दो को भारी चोटें आई थी, जिससे वे बुरी तरह तड़प रहे थे। इसी दौरान भीड़ को देख कर कलेक्टर ने तत्काल अपनी गाड़ी रोकवाई और उन्हे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था मे जुट गये। जब तक 108 एम्बुलेंस मे घायल रवाना नहीं हुए, तब तक कलेक्टर वहीं डंटे रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *