ब्रम्ह मुहूर्त मे हुई घट स्थापना
देवी मंदिरों मे उमड़ी आस्था, मातारानी के जयघोष से गूंजा गगन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
शक्ति की उपासना के महान पर्व चैत्र नवरात्र की बैठकी पर रविवार को प्रसिद्घ शक्ति पीठ मां बिरासिनी मंदिर सहित जिले के सभी देवी मंदिरो मे घट स्थापना की गई। इस मौके पर लोग पट खुलने के पूर्व ही मंदिरों मे पहुंच चुके थे और जैसे ही मां के श्रृंगार के बाद पट खोले गये शंख-घडियालों की गूंज और मातारानी के जयघोष गगन मंडल मे प्रतिध्वनित होने लगे। पाली के अलावा ज्वालामुखी मंदिर उचेहरा, मानपुर, उमरिया और चंडिका धाम चंदिया मे भी विधि विधान से घट स्थापना की गई। श्रद्घालु सुबह स्नान इत्यादि कर पूजा की थालियां सजाये नंगे पांव मंदिरो मे पहुंचे। इनमे महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। श्रद्घालुओं ने मां भवानी के श्री चरणों मे जलार्पण कर शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया, जल ढारने और पूजा का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा।
7645 कलश स्थापित
मां बिरासिनी मंदिर मे नवरात्र के पहले दिन 7645 कलशों की स्थापना की गई। मंदिर के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल ज्योति कलश घी 844, ज्योति कलश तेल 760, जवारा कलश 5456 स्थापित किये गये। इसके अलावा आजीवन ज्योति कलश घी 405 एवं तेल के 180 कलश स्थापित हैं।
विधायक बांधवगढ, कलेक्टर, सीईओ ने की पूजा-अर्चना
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन तथा सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने बिरसिंहपुर पाली स्थित मां बिरासिनी मंदिर मे पूजा-अर्चना कर घट स्थापित किया। इस मौके पर उन्होने जिले तथा प्रदेश के विकास एवं नागरिकों के सुखमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम मे एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, तहसीलदार डीलन सिंह मरावी, मंदिर के पुजारी तथा बडी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।

