बायपास सडक़ को पूरा कराने मे जुटे अधिकारी
कार्यपालन यंत्री गजेन्द्र गायकवाड़ की तत्परता से अंतिम मुकाम पर पहुंचा निर्माण
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद मुख्यालय मे अरसे से लंबित बायपास सडक़ निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गजेन्द्र गायकवाड़ की तत्परता एवं सक्रियता से अंतत: अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच गया है। बताया गया है कि ईई श्री गायकवाड़ की निरंतर उपस्थिति मे संविदाकार एजेन्सी के सौरभ यादव एवं उपयंत्री राजवीर सिंह द्वारा रात-दिन एक कर इस सडक़ को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पूरे क्षेत्र मे प्रसन्नता व्याप्त है। लोगों का मानना है कि मानपुर बाईपास बनने से जनता को सुविधा मिलेगी वहीं आवागमन व्यवस्थित और सुचारू हो सकेगा। उन्होने विभाग के अधिकारियों तथा निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बाईपास के आसपास बस्ती मे रहने वाले लोगों के घरों को बिजली के कनेक्शन हेतु बाईपास निर्माण के एस्टीमेट मे इलेक्ट्रिक खंबो का प्रावधान करने की मांग की है। उन्होने बताया कि बिजली के आभाव मे कई परिवार अंधेरे मे रहने को मजबूर हैं। उन्होने विश्वास जताया कि बाईपास की तरह लोक निर्माण विभाग के सहयोग से विद्युतीकरण की सौगात भी मिल सकेगी। गौरतलब है कि नगर से बायपास सडक़ का निर्माण मे अनेक प्रकार की समस्यायें आती रहीं। इनमे निजी और वन भूमि की सीमा संबंधी विवाद भी हुए परंतु लोक निर्माण विभाग के संवेदनशील कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड़ की सूझबूझ से सारी समस्यायें हल होती चली गई। वर्तमान मे सडक़ का डामरीकरण कराया जा रहा है। समझा जाता है कि जल्दी ही इसका लोकार्पण कर दिया जायेगा।