बाबा साहब के कारण यहां तक पहुंचे मुझ जैसे लाखों लोग 

बाबा साहब के कारण यहां तक पहुंचे मुझ जैसे लाखों लोग 

नपा अध्यक्ष शकुंतला प्रधान ने किया डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता 

मध्यप्रदेश

उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण गत दिवस नगर के नये बस स्टैंड के समीप किया गया। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान ने की। इस मौके पर पार्षदगण, अधिवक्ता, भाजपा नेता, मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा तिवारी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अपने उद्बोधन मे नपाध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान ने कहा कि डॉ. भीमराव राव अंबेडकर देश के महान विद्वान विधिवेत्ता, कुशल राजनेता, लेखक और समाज सुधारक थे। उन्होने समाज मे व्याप्त ऊंच-नीच और असामनता के विरूद्ध संघर्ष करते हुए गरीब, पिछडे और उपेक्षित वर्ग को अधिकार दिलाने का कार्य किया। सुश्री प्रधान ने कहा कि उन जैसे हजारों लोग आज यदि यहां खड़े हैं, इसका श्रेय बाबा साहब को जाता है।

विधायक रहते लगवाई थी प्रतिमा
गौरतलब है कि नौरोजाबाद विधायक रहते हुए सुश्री शंकुतला प्रधान ने इसी स्थान पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित कराया था। लंबे समय बाद अब नगर पालिका ने भव्य प्रतिमा की स्थापना कराई है। कार्यक्रम मे समस्त अतिथियों ने बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित कर उनके पद चिन्हों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष राजेश पटेल, बहादुर सिंह, कालिका सिंह, पार्षद संजीव खण्डेलवाल, अधिवक्ता सुदामा प्रसाद विश्वकर्मा, तमीम खान, बीएमएस नेता राजकुमार खरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अर्जुन सिंह सैयाम आदि ने भी डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नये बस स्टैंड परिसर मे सुलभ शौचालय का भी लोकार्पण किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *