सीएम ने जिले के 65 हितग्राहियों के खातों मे डाले 1.40 करोड़
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को राजधानी भोपाल से प्रदेश के 10236 हितग्राहियों के खाते मे 225 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। इनमे जिले के 65 हितग्राही भी शामिल हैं, जिनके खाते मे एक करोड़ चालीस लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित हुई है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी उमरिया मे देखा व सुना गया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव, हरी गुप्ता, राजा तिवारी, कंचन तिवारी समग्र अधिकारी सहित कई हितग्राही उपस्थित थे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत स्तर पर भी प्रसारित हुआ।