बांधवगढ़ मे फिर तेंदुए की मौत
खिचकिडी बीट मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला शव, जांच मे जुटा विभाग
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एक बार फिर सुॢखयों मे आ गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के खिचकिडी बीट मे संदिग्ध परिस्थितियों मे तेंदुए की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। तेंदुए की उम्र तकरीबन 7 वर्ष बताई जा रही है। घटना मानपुर बफर परिक्षेत्र के खिचकिडी बीट के आरएफ 263 की है। पार्क प्रबंधन ने आपसी संघर्ष मे तेंदुए की मौत की आशंका जताई है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। पार्क प्रबंधन द्वारा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम और शवदाह कर दिया गया।