बांधवगढ़ में दंतैल हाथी का आतंक जारी, एक वृद्ध को उतारा मौत के घाट
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक का नाम अरुणोदय प्यासी पिता कृष्णपाल प्यासी निवासी मानपुर बताया गया है। जानकारी के मुताबिक अरुणोदय आज सुबह करीब 5-6 बजे मानपुर से सटे खुटार इलाके में अपने खेत की ओर गए थे। तभी वे जंगली हाथियों के सामने पड़ गए। बताया गया है कि प्यासी को देखते ही झुंड के दंतैल हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद अरुणोदय को अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि दंतैल हाथी लंबे समय से क्षेत्र मे आतंक का पर्याप्त बना हुआ है। जो लोगों को देखते ही दौड़ कर नकेवल उन पर हमला करता है, बल्कि आसपास के घर, मोहल्लों और रिसोर्ट आदि में घुस कर उत्पात भी मचाता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जब यह हाथी अपने पर आता है, तो इस पर शोर, पटाखों का भी कोई असर नहीं होता। यह पूरी मनमानी करने के बाद ही लौटता है।
पार्क के एसडीओ श्री उप्पल ने बताया कि हाथियों को नियंत्रित करने विभागीय अमला मौके पर है। इस हादसे के बाद क्षेत्र मे भय और तनाव व्याप्त है। मृतक के शव का पीएम कराने की तैयारी की जा रही है।