बांधवगढ मे एक और बाघ की मौत
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान मे एक और बाघ की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पार्क के पनपथा बफर जोन अंतर्गत खुसरिया बीट मे गष्ती दल को गत दिवस करीब 4.5 साल के वयस्क बाघ का शव मिला था। जिसकी सूचना मिलते की विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत मृत बाघ के शव को जला कर नष्ट कर दिया गया है। उद्यान के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि उक्त बाघ आपसी संघर्ष मे चोटिल हो गया था। कई बार उसे लंगड़ा कर चलते हुए देखा गया था। जिसकी वजह से उसे शिकार मे काफी दिक्कत हो रही थी।