बांधवगढ के बफर जोन से रेत ला रहे दो ट्रेक्टर धराये
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत मानपुर बफर जोन मे रेत का अवैध खनन व परिवहन करते दो ट्रैक्टर टाली जप्त किये गये हैं। जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र से रेत निकासी की जानकारी मिलते ही विभागीय अमला सक्रिय हो गया। सांथ ही परिक्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार की अगुवाई मे टीम ने दबिश देकर चरण गंगा नदी से रेत लोड कर रहे ट्रैक्टर टाली को पकड लिया। पूंछताछ के दौरान रेत से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न किये जाने पर वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान रेत कारोबारियों ने कर्मचारियों को धमकाने की कोशिश भी की परंतु इसका कोई असर पहीं हुआ। इसी तरह ग्राम सिगुड़ी के जंगल मे भडारी नदी से रेत लोड कर रही ट्रेक्टर टाली को भी जप्त किया गया है। दोनो मामलो मे आरोपियों के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।