बदरेहल और एचवाई इलेवन ने जीते मैच

बदरेहल और एचवाई इलेवन ने जीते मैच

रॉयल टाईगर ट्राफी मे ददरी और केसरी इलेवन को किया परास्त 

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम मे चल रही रॉयल टाइगर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट मे बदरेहल तथा एचवाई इलेवन ने अपने-अपने मैच जीत लिये हैं। बांधवगढ़ स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता मे बुधवार को पहला मुकाबला बदरेहल एवं ददरी के बीच हुआ। जिसमे बदरेहल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर मे 170 रन बनाये। जवाब मे 171 रन का पीछा करने उतरी ददरी की टीम 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह मैच बदरेहल ने 40 रन से जीता। मैन ऑफ  द मैच नितेश सिंह रहे। दूसरा मैच केसरी इलेवन एवं एचवाई इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमे एचवाई इलेवन ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के बैट्समैनो ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मे 202 रन ठोंक डाले। जबकि केसरी इलेवन के खिलाड़ी 140 रन बना कर पेवेलियन लौट गये। एचवाई इलेवन ने यह मैच 62 रनों से अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच विस्फोटक बल्लेबाज अरुण सरकार रहे।

ध्रुव सिंह और अशोक गौंटिया ने लिया परिचय
मैच के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अधिवक्ता ध्रुव सिंह एवं पार्षद अशोक गोटिया ने मैदान मे जाकर दोनो टीमो के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हे शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता मे आज गुरूवार को मझौली-किरनताल एवं रेलवे उमरिया व बीसी इलेवन कैम्प के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष पं. हीरेश मिश्रा ने जिले के समाज सेवियों, व्यापारियों और खेलप्रेमी गणमान्य नागरिकों से स्टेडियम मे उपस्थित रह कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *