बदमाशों के हमले मे ग्रामीण गंभीर
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत समरकोईनी के नेउसी गांव मे गत दिवस एक व्यक्ति को घेर कर हमला करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस सबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पूरन लाल पिता स्व. परागू चौधरी 52 गत दिवस नेउसी ग्राम गया था। जहां रात करीब 11 बजे अचानक कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बताया गया है कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से प्रौढ व्यक्ति की जमकर पिटाई की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। मामले की जानकारी पीडित के परिजनो को दूसरे दिन सुबह हुई। जिसके बाद आनन-फानन मे पूरन को मानपुर अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे शहडोल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अभी भी पूरन लाल की हालत गंभीर बनी हुई है। पीडि़त की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
छात्रा के सांथ सामूहिक दुष्कर्म
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत एक छात्रा के सांथ कई लोगों द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि 10वीं कक्षा मे अध्ययनरत पीडिता के सांथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। युवती के परिजनों की शिकायत पर महिला थाने मे आरोपियों के विरुद्ध धारा 137 (2), 70 (2), 87 बीएनएस एवं पास्को एक्ट की धारा 5 (जी) का अपराध दर्ज किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब युवती शाम को घर से बाहर गई थी, तभी कुछ बदमाशों ने उसे पकड लिया और बारी-बारी से दुराचार करने के बाद फरार हो गये।