बडवाही से हटा कर कल्लवाह मे छोडी गई बाघिन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के धमोखर रेंज अंतर्गत ग्राम बडवाह मे ग्रामीणो को लंबे समय से परेशान कर रही बाघिन को गत दिवस हटा कर आबादी से दूर कल्लवाह क्षेत्र मे छोड दिया गया है। बताया जाता है कि करीब 2 से ढाई वर्ष आयु की यह बाघिन लगातार गांव के आसपास बनी हुई थी। इसी दौरान उसने कई बार घरों मे घुस कर पालतू जानवरों का शिकार भी किया। जिसकी वजह से लोग काफी परेशान थे। जिसे देखते हुए पार्क प्रबंधन द्वारा उसे इलाके से दूर करने का निर्णय लिया। जानकारी के मुताबिक लोकेशन मिलने पर पहले बाघिन को ट्रेक्यूलाईज कर कल्लेवाह रेंज मे रेस्ट हाउस से करीब दो किमी दूर लाया गया। होंश मे आते ही बाघिन जंगल मे चली गई। रेस्क्यू कार्यवाही मे उद्यान के उप संचालक पीके वर्मा, वन्य प्राणी चिकित्सक नितिन गुप्ता, संजय गांधी टाइगर रिजर्व के डॉ. अभय सेंगर, एसडीओ बीएस उप्पल, परिक्षेत्राधिकारी धमोखर वीके श्रीवास्तव, पतौर रेंजर अर्पित मैराल तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।