बेडरा के जंगल मे सुनाई दे रही दो बाघों की दहाड़

बेडरा के जंगल मे सुनाई दे रही दो बाघों की दहाड़
दहशत मे ग्रामीण, वन विभाग मे संभाला मोर्चा, दी जा रही समझाईश
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल
जिले के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत बेडरा के जंगल मे इन दिनो सुनाई दे रही दो बाघों की दहाड़ ने ग्रामीणो की बेचैनी बढ़ा दी है। इससे लोगो मे दहशत का माहौल है। यह जानकारी मिलते ही वन विभाग ने मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र मे मुनादी करवा दी है। नागरिकों को समझाइश दी जा रही है कि वे जंगल की ओर ना जांय। सांथ ही जानवरों के मूवमेंट की जानकारी तत्काल दें। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके मे दो बाघों के पगमार्क मिले हैं। जो संभवत: जंगल से भटक कर रिहायशी क्षेत्रों के आसपास विचरण कर रहे हैं। बताया गया है कि बीते दिनों केशवाही वन परिक्षेत्र मे गांवों के समीप बाघ देखा गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया मे वायरल किया था। अब दो नये बाघ ब्यौहारी वन परिक्षेत्र मे देखे जाने का दावा किया जा रहा है।

दो टाईगर रिजर्व के बीच मे ब्यौहारी
गौरतलब है कि ब्यौहारी क्षेत्र मे अब जंगली जानवरो का आना-जाना आम हो गया है। इसका मुख्य कारण इस क्षेत्र का बांधवगढ़ नेशनल पार्क एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ होना है। दो टाइगर रिजर्व का कारिडोर होने की वजह से यह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। बहरहाल बाघों की मौजूदगी को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर है। क्षेत्र मे तीन टीमें तैनात की गई है। जिस क्षेत्र मे बाघों के पगमार्क मिले है उसके आस पास नजर रखी जा रही है।
हाथियों ने मचाया था उत्पात
इससे पहले ब्यौहारी वन परिक्षेत्र मे हाथियो ने जम कर उत्पात मचाया था। बताया गया है कि जंगली हाथियों ने गांवो के कई एकड़ क्षेत्र मे खड़ी फसल को तबाह कर दिया था। जिससे ग्रामीणों मे भारी रोष उत्पन्न हो गया। लोगों ने इसका विरोध करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन दिया। जिसके बाद हाथियों की निगरानी के लिये वन विभाग की कई टीमो को तैनात किया गया। अब जबकि हाथियों का मूवमेंट कम हुआ है तो बाघो ने दस्तक देकर ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है।
रखी जा रही निगरानी
बेडरा के जंगल मे दो बाघ देखे गए हैं। वन विभाग की टीम उनकी गतिविधि पर लगातार निगरानी रख रही है। संबंधित गांवों मे मुनादी कर लोगों को जंगल की ओर न जाने की समझाईश दी जा रही है।
रेशम सिंह धुर्वे
एसडीओ
वन विभाग, ब्यौहारी 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *