बेटे के बाद जोहिला नदी से निकली मां की लाश
मध्यप्रदेश
उमरिया
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगवां निवासी द्रोपदी बैगा का शव भी जोहिला नदी में पाया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले मृत महिला अपने 5 साल के बेटे अंकुश बैगा को लेकर घर से निकली थी। तभी से लापता महिला और उसके बेटे की तलाश की जा रही थी। बुधवार को अंकुश का शव जोहिला नदी से बरामद किया गया था। गुरुवार को पाली थाना क्षेत्र के छिंदहा सलैया गांव के पास द्रोपदी भी मृत अवस्था मे पाई गई। घटना की सूचना मिलते एसडीओपी पाली एससी बोहित, नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा सहित दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।