बेटियों की चिंता से मुक्त हुए अभिभावक
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 80 युगलों ने किया दांपत्य जीवन मे प्रवेश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना गरीब परिवारों के लिये राहत का सबब बन कर आई है। इसने माता-पिता को बेटियों की चिंता से मुक्त कर दिया है। सरकार के सहयोग से अब अभिभावक खुशी-खुशी वधुओं के हांथ पीले करवा कर उनके जीवन में खुशियां लाने का कार्य कर रहे हैं। उक्ताशय के विचार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने गत दिवस करकेली जनपद प्रांगण मे आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने सर्वहारा वर्ग के लिए अनेको योजनाएं संचालित की है, जिसका लाभ लेकर लोग अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा रहे है। उन्होने बताया कि वर्तमान मे शासन द्वारा 178 प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है।
आत्मनिर्भर हो रहीं महिलायें
सीईओ श्री ओहरिया ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक की व्यवस्था की है। बेटियों का जन्म होने पर उन्हे लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ, विवाह की उम्र होने पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ, महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ, धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा रहा है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो कर तरक्की की राह पर अग्रसर हो रही है। कार्यक्रम मे 80 कन्याओं का विवाह वैदिक रीति और रिवाज के साथ संपन्न हुआ।
बिक जाती थी जमीन और जेवर : अनुजा
जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि एक जमाना था जब गरीब परिवारों को बेटी के विवाह के लिए अपनी जमीन और गहने तक बेंचने पडते थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की योजना से हजारों कन्याओं के विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो रहें हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के अंतर्गत संपन्न विवाहों की सम्पूर्ण व्यवस्था शासन द्वारा की जा रही है। इसमे नव विवाहित जोडों के खाते मे 49 हजार रूपये तथा विवाह व्यवस्था के लिये 6 हजार रूपये सहित कुल 55 हजार रूपये खर्च किये जाते है। कार्यक्रम मे प्रशासन घराती पक्ष का उत्तर दायित्व वहन करता है तो जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक विवाह के साक्षी बनते हैं।
जनपद अध्यक्ष ने दी बधाई
इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह ने वर-वधु को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह, राजा तिवारी, पंकज तिवारी सहित अन्य अथितियों ने भी संबोधित किया। सम्मेलन मे एसडीएम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पूनम साहू, जनपद सदस्य सुखसेन कोल, विंध्या सिंह, राधा झारिया, पूजा बैगा, नवीन कठौतिया, मून सिंह, राजेश सिंह पवार, कैलाश ङ्क्षसह, इंद्रपाल सिंह, सरपंच पठारी, उजान सहित बडी संख्या मे वर-वधुपक्ष के परिजन एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंह तथा आभार प्रदर्शन सीईओ जनपद पंचायत ने किया। कार्यक्रम के दौरान लमिया बाई पिता सूरज सिंह ग्राम हर्राडाड, निशा बाई पिता जीवन लाल बैगा ग्राम लोरहा, राधा बाई पिता नकुल सिंह ग्राम मरदरी, स्नेहा बसोर पिता नरवदिया ग्राम उजान, प्रीति कोल पिता बिस्सू कोल ग्राम सिलौडी को 49 हजार का चेक एवं पौध भेंट किया गया। साथ ही वर-वधुओ ने मुख्य अतिथियों की उपस्थिति मे पौधरोपित किया एवं उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया।