बिजली विभाग की मानमानी, काट दी दो गावों की बिजली

बिजली विभाग की मानमानी, काट दी दो गावों की बिजली

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत भरेवा सब स्टेशन के सलैया, कुडी तथा अन्य गावों की बिजली मनमाने तौर पर काटे जाने से स्थानीय लोगों मे रोष व्याप्त है। हमारे विशेष संवाददाता आशीष तिवारी ने बताया कि वितरण केन्द्र मे पदस्थ कर्मचारी विश्वनाथ तिवारी द्वारा गत दिवस अचानक पूरे गांव की लाइन काट दी गई। उनका कहना है कि बिजली का बिल लंबित होने के कारण यह कार्यवाही की गई। जबकि कई लोगों ने बिलों का नियमित रूप से भुगतान किया है। क्षेत्र के लाइनमैनो से जब इस संबंध मे बात की गई तो उन्होने अश्लील गालियां देते हुए अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिये। जानकारी के मुताबिक विगत तीन दिनो से ये गांव अंधेरे मे डूबे हुए हैं। लोग बरसात और उमस भरी गर्मी के सांथ ही जहरीले जीव-जंतुओं के साये मे जीने पर मजबूर हैं। लोगों ने बताया कि लाईनमेन बल्लू मिश्रा, अल्लाबक्स, सत्येंद्र शर्मा तथा मीटर वाचक सुनील लखेरा ने पूरे क्षेत्र को परेशान कर रखा है। ये कर्मचारी किसानो और ग्रामीणो से खुलेआम पैसा मांगते हैं, न देने पर इस तरह से मनमानी पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामवासियों से कलेक्टर तथा विभाग के कार्यपालन अभियंता से उक्त भ्रष्ट कर्मचारियों पर त्वरित कार्यवाही कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *