बच्चों ने कमिश्नर से कहा, नहीं मिलता भोजन
सीएम राईज मानपुर मे निरीक्षण के दौरान सामने आई गड़बड़ी, कार्यवाही के निर्देश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
संभागीय कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिले के मानपुर स्थित सीएम राईज स्कूल मे मिली शिकायत की जांच के निर्देश एसडीएम को दिये हैं। कमिश्नर ने गत दिवस स्कूल का निरीक्षण किया, इस दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हे मध्यान्ह भोजन का वितरण नही किया गया है। जिस पर आयुक्त एवं कलेक्टर ने गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की। मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज को नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करने के सांथ ही विशेषकर सीएम राइज मानपुर मे मध्यान्ह भोजन वितरण की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के संचालन मे लापरवाही के दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करें। इतना ही नहीं स्व सहायता समूह को भी व्यवस्था से पृथक किया जाय।
शिविर मे पहुंचे थे अधिकारी
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले मे लोक कल्याण पर्व के तहत जन समस्याओं, शासन की योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ आम जनो को देने हेतु ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों मे लोक कल्याण पर्व शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी तारतम्य मे नगर पंचायत मानपुर के वार्ड नंबर 8 मे आयोजित शिविर का आयुक्त शहडोल संभाग सुरभी गुप्ता तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने औचक निरीक्षण किया। शिविर मे 51 तथा घर-घर सर्वे के दौरान 200 सहित कुल 251 आवेदन प्राप्त हुये थे।
सेचुरेशन की स्थिति तक पहुंचे सेवायें
आयुक्त ने हितग्राहियों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण तथा शासन की योजनाओं का लाभ देनें के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुसार चिन्हित सेवाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले। इन योजनाओं एवं सेवाओं को सेचुरेशन की स्थिति तक पहुंचाया जाय।
कलेक्टर ने ली प्रगति की जानकारी
इस मौके पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने प्रभारी तथा नोडल अधिकारी से शिविर के प्रगति की जानकारी ली तथा संधारित की गई पंजी का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि शिविरों की जानकारी आम जन को दी जाय। समस्याओं का निराकरण यथा संभव शिविर स्थल पर ही करें। इस अवसर पर एसडीएम कमलेश नीरज, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मझखेता पहुंचीं कमिश्नर
शुक्रवार को आयुक्त शहडोल संभाग सुरभी गुप्ता ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मझखेता मे आयोजित लोक कल्याण पर्व शिविर मे शिरकत की। अपने उद्बोधन मे उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का निदान शिविर स्थल पर ही कर उसे कार्यवाही से अवगत भी कराया जाय। हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ दिया जाना है। शिविर के पश्चात इसके प्रभारी तथा नोडल अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जायेगा कि अब कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नही रह गया है। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी, सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी उपस्थित रहे ।
क्रियान्वयन के संबंध मे ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्रीमती गुप्ता ने स्वास्थ, महिला एवं बाल विकास, आंगनबाडी केंद्रों के संचालन, गर्भवती, धात्री महिलाओं के टीकाकरण, टेकहोम राशन का वितरण, पात्रता पर्ची, धान उपार्जन, आयुष्मान कार्ड, समग्र मे नाम जोडने, आधार कार्ड पंजीयन, लाडली बहना योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। शिविर मे 204 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमे आवास के 37, पेंशन के 10, 70 प्लस आयुषमान कार्ड के 42, केसीसी के 51, पात्रता पर्ची के 7, नक्शा सुधार के 39, पीएम किसान सम्मान के 3, संबल योजना के 4, वनाधिकार के 3, दिव्यांग प्रमाण पत्र का 1, लाड़ली बहना का 1, बीपीएल मे नाम जोडऩे के 2, सडक़ निर्माण का 1, पुलिया निर्माण का 1 तथा कपिल धारा के 2 आवेदन शामिल हैं।