बच्चों की सुरक्षा से समझौता न करें स्कूल संचालक

बच्चों की सुरक्षा से समझौता न करें स्कूल संचालक

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बैठक मे दिये निर्देश, कहा-लापरवाही नहीं होगी क्षम्य

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने जिले के स्कूल संचालकों को बच्चों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। गत दिवस पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया मे मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल संचालको की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि बच्चो की सुरक्षा स्कूल की पहली प्राथमिकता होनी चाहिये, इसमे लापरवाही क्षम्य नही होगी। किसी भी प्रकार की चूक के कारण अप्रिय घटना होने पर स्कूल संचालक की जिम्मेदारी होगी। ऐसे मे उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैठक मे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूल परिसर एवं वाहनो मे अनिवार्य तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जांय। साथ ही चालक स्कूल वाहन तय स्पीड के अनुरूप चलायें। सीटों की संख्या के अनुसार ही बच्चों को बैठाया जाय। स्कूल परिसर मे बेसिक सुविधायें जैसे पीने का पानी, वाशरूम आदि उपलब्ध हों। साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्थायें हों। स्कूल स्टाफ एवं स्कूल वाहन मे कार्यरत स्टाफ, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी आदि कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन आवश्यक रूप से करायें। आपातकालीन परिस्थितियों जैसे आग, पानी आदि से जुडी आपदाओं से निपटने हेतु पर्याप्त प्रबंध करें। ऐसे उपकरण हमेशा उपलब्ध एवं चालू हालत मे रहें। बच्चो को इस तरह की शिक्षा दी जाय ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर अपनी बात बिना किसी डर व झिझक के बता सकें। उन्हे गुड-टच बैड-टच एवं बढ़ते उम्र के साथ होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन के संबंध मे खुलकर जानकारी दें जिससे वे सही और गलत मे फर्क समझ सकें। बैठक मे पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी कोतवाली एवं बडी संख्या मे जिले के प्राइवेट स्कूल संचालक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *