बच्चियों, महिलाओं का उत्पीडऩ रोके सरकार

बच्चियों, महिलाओं का उत्पीडऩ रोके सरकार

महिला कांग्रेस की ब्लाक इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया
प्रदेश मे बच्चियों और महिलाओं के सांथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ गत दिवस महिला कांग्रेस की ब्लाक इकाई ने अध्यक्ष श्रीमती रामायणवती कोल के नेतृत्व एक ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम को सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि विगत 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के राज मे मध्यप्रदेश की लाडली बहनों समेत मासूम बच्चियों के साथ उत्पीडऩ, दुष्कर्म एवं सामूहिक दुराचार की घटनायें निरंतर हो रही हैं। महिलाओं उत्पीडऩ के मामले मे मध्यप्रदेश नंबर वन हो गया है। इन शर्मनाक कृत्यों से जहां महिलाओं मे असुरक्षा एवं भय निर्मित है, वहीं इससे देश भर मे प्रदेश की छवि को आघात पहुंच रहा है।। ये घटनायें मानवता और समाज के लिए कलंक हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बनती हैं कि आप लाडली बहनों एवं मासूम बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं को तत्काल रोकने के ठोस कदम उठायें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुर दास सचदेव, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, रघुनाथ सोनी, मयंक प्रताप सिंह, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, मो. आजाद खान, संजय पांडे, संदीप यादव, खुर्रम शहजादा,अशोक गुप्ता, विजय सिंह, ताजेंद्र सिंह, मोहित सिंह, सोमचंद वर्मा, उर्मिला सिंह,  विमला कोल, फूल बाई, ललिता केवट, रामकली, गुडिय़ा साकेत, निम्मी बाई बैगा, सविता गुप्ता, रिंकी कोल, खुशबू, रीतू, अर्जुन सिंह, सरोज सिंह, कुसुम कोरी, पूजा धुर्वे, शबाना बी, आमना बी, राजकुमारी बैगा, उमेश कोल आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *