बाघ के हमले लहुलुहान हुआ युवक
बांधवभूमि न्यूज,रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे रविवार को बाघ के हमले मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह पिता मोलई 21 निवासी ग्राम मरदरी घर मे विवाह के लिये मड़वा काटने धमोखर रेंज के जंगल मे गया था। इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपे बाघ उस पर हमला कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिक्षेत्राधिकारी अपनी टीम के सांथ मौके पर पहुंचे और भूपेन्द्र को तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। विभाग द्वारा घायल को त्वरित आर्थिक सहायता के रूप मे एक हजार रूपये मुहैया कराये गये हैं।